Post – 2020-04-05

केरल सरकार के लिए सचमुच गर्व की बात है कि कोरोना से सबसे पहले संक्रमित होने, आबादी के अनुपात में संक्रमण के सबसे अधिक मामले होने पर भी मृत्यु दर सबसे कम है। दूसरों को, विशेषतः दिल्ली को जिसमें हर बात उल्टी है मानवीय सरोकार का पाठ उससे सीखना चाहिए।