Post – 2015-05-20

इतने अभिभावकों के बीच
इतना अनाथ
इतने हमदर्दों के बीच
इतना विक्षिप्त
इतने चिरागों को परस्पर काटता अँधेरा
संभव है
पर ज़रूरी नहीं
यही मैं हूँ
ज़रूरी नहीं मेरा होना
फिर भी हूँ
जब तक हूँ
एक प्रश्न बना.

Post – 2015-05-20

इतने अभिभावकों के बीच
इतना अनाथ
इतने हमदर्दों के बीच
इतना विक्षिप्त
इतने चिरागों को परस्पर काटता अँधेरा
संभव है
पर ज़रूरी नहीं
यही मैं हूँ
ज़रूरी नहीं मेरा होना
फिर भी हूँ
जब तक हूँ
एक प्रश्न बना.

Post – 2015-05-20

जो कुछ नहीं कह पाते, तड़पते ही हैं अक्सर
तुम उनको कहा करते हो वे कुछ नहीं कहते
हम इतना कहा करते हैं हर सिम्त हमी हम
क्या सच नहीं हम बकते हैं और कुछ नहीं कहते.
5/20/2015 9:39:38 PM

Post – 2015-05-20

जो कुछ नहीं कह पाते, तड़पते ही हैं अक्सर
तुम उनको कहा करते हो वे कुछ नहीं कहते
हम इतना कहा करते हैं हर सिम्त हमी हम
क्या सच नहीं हम बकते हैं और कुछ नहीं कहते.
5/20/2015 9:39:38 PM

Post – 2015-05-03

A versification as usual but reported late to entertain U. Mind the date and time.
तुम्ही को मैंने चाहा है
तुम्ही पर जान भी देंगे
यह उर्दू में ही सम्भव है
कि फिर ईमान भी देंगे
मुहब्बत की कई शर्तें हैं
नामालूम थीं मुझको
जिगर को चीर कर देंगे
कलेजा काट कर देंगे
मुहब्बत बेवफा इतनी है
वह भी सिर्फ उर्दू में
कि हम सब कुछ लुटा देंगे
तो वह इलज़ाम भी देंगे
4/6/2015 9:50:49 PM
कुछ यूं की कोई चूम ले अपने कलम की नोक
लिखता हूँ मगर उसका दिखावा नहीं करता
दिखलानां भी चाहूँ तो हैं परदे हज़ार लाख
मैं उनको फाड़ने का इरादा नहीं करता
जो जान नहीं सकते, समझते है अधिक कुछ
वे मुझको भी समझें यह तकादा नहीं करता
करता हूँ एक काम और वह भी छुपाकर
आगे भी करूँगा ही, यह वादा नहीं करताA
5/3/2015 9:37:06 PM

Post – 2015-05-03

A versification as usual but reported late to entertain U. Mind the date and time.
तुम्ही को मैंने चाहा है
तुम्ही पर जान भी देंगे
यह उर्दू में ही सम्भव है
कि फिर ईमान भी देंगे
मुहब्बत की कई शर्तें हैं
नामालूम थीं मुझको
जिगर को चीर कर देंगे
कलेजा काट कर देंगे
मुहब्बत बेवफा इतनी है
वह भी सिर्फ उर्दू में
कि हम सब कुछ लुटा देंगे
तो वह इलज़ाम भी देंगे
4/6/2015 9:50:49 PM
कुछ यूं की कोई चूम ले अपने कलम की नोक
लिखता हूँ मगर उसका दिखावा नहीं करता
दिखलानां भी चाहूँ तो हैं परदे हज़ार लाख
मैं उनको फाड़ने का इरादा नहीं करता
जो जान नहीं सकते, समझते है अधिक कुछ
वे मुझको भी समझें यह तकादा नहीं करता
करता हूँ एक काम और वह भी छुपाकर
आगे भी करूँगा ही, यह वादा नहीं करताA
5/3/2015 9:37:06 PM