Post – 2019-05-25

जब भी मैं तुझको याद करता हूं
तू ही, बस तू ही, याद आता है।
जब भी मैं तुझको भूल जाता हूं
अपना होना भी भूल जाता है।।