Post – 2019-03-22

आप की नजरे इनायत, हम परेशां हो गए
पहले तिनके घोंसला थे तिनका तिनका हो गए
आप का जी खुश है तो फिर है खुशी कायम कहीं
आप भी नासाज हैं तो सोचिए क्या हो गए।