Post – 2019-03-07

मैं नहीं कहता हमें बर्बाद होना चाहिए
फिर भी इन बर्बादियों को भी ठिकाना चाहिए।
सिर्फ इतनी इल्तिजा है जो किसी के भी नहीं
अपने घर को उनके ही माफिक बनाना चाहिए।
देश इतना है बड़ा हमको जगह की क्या कमी
सौंप कर घर, घोंसला अपना सजाना चाहिए।
आप ने इसका मजा यदि आज तक जाना नहीं
फिर तो इसका स्वाद पंडित को बताना चाहिए।