Post – 2018-10-01

नेबुलों से सुनो आती है बार बार पुकार
आसमानोे में सितारों की कमी है शायद
जिन्दगी तुझको दिवास्वप्न में देखा अबतक
अब यह लगता है आसपास कहीं है शायद।