इस मकाँ में घर कई थे, पर दरो दीवार एक
तुमने क्या जादू किया हर घर का दर दीगर हुआ।
इसके बाशिन्दों के सिर में सींग कैसे उग गए
फट कर फिर दीवार का दीवार से टक्कर हुआ।
वाह रे खंडहर तेरा इतिहास भी है लाजवाब
हाल ऐसा कब हुआ किसने किया क्योंकर हुआ।।
इस मकाँ में घर कई थे, पर दरो दीवार एक
तुमने क्या जादू किया हर घर का दर दीगर हुआ।
इसके बाशिन्दों के सिर में सींग कैसे उग गए
फट कर फिर दीवार का दीवार से टक्कर हुआ।
वाह रे खंडहर तेरा इतिहास भी है लाजवाब
हाल ऐसा कब हुआ किसने किया क्योंकर हुआ।।