Post – 2018-09-12

मिला तुमसे वह शायद जख्म ही था
बहुत दिन बाद फिर तुम याद आए ।
उधर देखो, लगे भगवान ही हैं
चले जो जा रहे हैं सिर झुकाए।।