Post – 2018-07-26

मत कहो मुझको कुछ मिला ही नहीं
तुम मिले दर्द बेहिसाब मिला।
जिसको मोती के जल से धोते रहे
ऐसा हीरा मुझे जनाब मिला।