Post – 2018-07-24

दूर, हर चीज़ दूर है अब तो
मेरा साया तलक पकड़ से दूर।
00 00 00
कुछ कहते हुए डरते हैं सुन ले न कोई
सुनते हुए डरते हैं कोई जान न ले।
अब देखते हैं आसपास कोई नहीे
डरते हैं बचे हम हैं कोई मान ले।