Post – 2018-04-03

उनसे करते हो सदाकत की बात
हंसते हंसते उजड़ गए हैं जो
कल तो देखा था वे इधर ही थे
कुछ बताओ किधर गए हैं वो ।

घेर कर बैठे थे जगह खासी
चलो खाली तो कर गए हैं वो
जिन जमानों में यहां रहते थे
अब जमाने गुजर गए हैं वो ।।

जुल्म कहने पर हंसा करते थे
प्यार सुनते ही डर गए हैं वो
करो कुछ भी बुरा न मानेंगे
पहले से कुछ सुधर गए हैं वो।