Post – 2018-01-11

हम भी कल यूं उठे जनाजे से
नींद से ज्यों उठे हों ख्वाबीदा ।।