Post – 2018-01-12

फटे चिथड़े पड़े हैं
कल के परचम और नारे अब
नये सुर में नया कुछ कह
नया अंदाज पैदा कर ।