Post – 2017-12-10

मैं चुनाव के नतीजों से अधिक चुनाव के मुद्दों और प्रचार के स्तर को महत्व देता हूं। गुजरात चुनाव ने दोनों मामलों में निराश किया। मेरे आकलन मे जीत भाजपा की होगी। पाटीदार आन्दोलन का उल्टा असर होगा। ईवीएम का रोना बताता है कि कांग्रेस को अपना भाग्य पता चल गया है।