Post – 2017-12-05

मौत को खुद ही सदा देता हूं
आ, मेरी नब्ज थाम कर तो देख।
हसरतें कितनी अधूरी हैं अभी
इनको गिन और जान कर तो देख।।