Post – 2017-11-26

यह दर्द ही है जो बचा रहता है जिगर में
खुशियां तो फुलझड़ी हैं, संभाली नहीं जातीं।
इतिहास में बस जंग, कत्ल, लूट दर्ज है
जो खुश थे उनकी तिकड़में जानी नहीं जातीं।।