Post – 2017-05-25

कमजोर गणित है मगर इतना तो पता है
इंसान कोई अपने बराबर नहीं होता।
ख्वाबों के और अपने ही सायों के कुछ करीब
होना तो चाहता है यार पर नहीं होता!