Post – 2017-01-28

जोगी ने हिन्‍दू युवा वाहिनी नाम की या ऐसी ही कोई नई पार्टी बना ली हैै जो भाजपा को मात देने के लिए पूरे उत्‍तर प्रदेश में अपने उम्‍मीदवार खड़ा करेगी । कटियार से ले कर संघ के कुंठित साेेच वालों के ऐसे बयान जिनसे उन्‍हें पता है वे विकास और सबके साथ के दावे के विपरीत हैं इसलिए चुनाव में इससे भाजपा को नुकसान होगा सोच समझ कर दे रहे है क्‍योंकि सांप्रदायिक सोच वालों को भाव नहीं दिया गया। इसके बाद भ्‍ाी यदि किसी को सन्‍देह है कि मोदी के सबको साथ लेकर चलने और पूरे देश को विकसित करने के लिए प्रयत्‍नशील नहीं है, तो वे राजनीति के मामले में ”मोतें अधिक ते जड़ मतिमन्‍दा।’ मोदी अकेला ऐसा व्‍यक्ति है जो देश को सांप्रदायिक और जातिवादी सोेच के मध्‍यकालीन दायरे से बाहर लाना चाहता है । कम से कम इस साहस के लिए बुद्धिजीवियों को उनका समर्थन करना चाहिए यह प्रमाणित करने के लिए कि वे सचमुच सांप्रदायिकता और जातिवाद के विरोधी हैं।