Post – 2020-01-29

नेताओं, नेता बनने के लिए प्रयत्नशील नौजवानों के मूर्खतापूर्ण और गैरजिम्मेदाराना बयानों को छापना बंद कर दे, (जैसे सदनों के स्पीकर रेकार्ड से बाहर कर देते हैं) इन्हें पुलिस और संबद्ध दलों के लिए छोड़ दें, पर इन पर नजर रखें, और उनके द्वारा की गई कार्रवाई के साथ, और कोई कार्रवाई न होने पर अपराध, पुलिस या दल की चुप्पी या टालमटोल की पूरी कहानी और उनकी भूमिका के साथ, उन्हें भी सह-अपराधी बताते हुए कच्चा चिट्ठा खोलने की आपसी सहमति बनाएँ तो इस प्रवृत्ति को बहुत नीचे लाया जा सकता है। जब तक ऐसा नहीं करते तब तक वे सहअपराधी हैं।