सुनो, उसकी भी सुनो, जो कि गलत लगता है।
तुम सही कब थे कि औरों को सही चाहते हो।।
नहीं, भगवान को, अपना न बना पाओगे
जैसे तुम हो, वही, वह भी हो, यही चाहते हो!
सुनो, उसकी भी सुनो, जो कि गलत लगता है।
तुम सही कब थे कि औरों को सही चाहते हो।।
नहीं, भगवान को, अपना न बना पाओगे
जैसे तुम हो, वही, वह भी हो, यही चाहते हो!