Post – 2019-12-30

हमारी यह धारणा कि स्वतंत्र भारत पर अपने वंश का कब्जा करने की योजना के साथ पूरे परिवार को, अपने आवास सहित सौप दिया था, जिन तथ्यों पर आधारित है उनमें से एक यह है। जब दूसरे आजादी के लिए बलिदान दे रहे थे, तब नेहरू परिवार उसमें इनवेस्ट कर रहा था। शासन हमारे ही वंश का चलेगा, उस परिवार की जिद का प्रधान कारण यह है।