Post – 2019-11-17

#इतिहास_की_जानकारी और #इतिहास_का_बोध (26)

#भारत_की_खोज-आठ

23 फरवरी 1792 को On the Origin of Families of Nations विषय पर दिया गया विलियम जॉन्स का भाषण कई दृष्टियों से बहुत महत्वपूर्ण था। इसमें उन्होंने अपने अब तक के भाषणों का समाहार प्रस्तुत किया था। यह उनके जीवन का भी अंतिम वार्षिकी व्याख्यान था। इससे एक ओर उनके विशाल ज्ञान का परिचय मिलता है तो दूसरी ओर कल्पनाशीलता का भी नमूना देखने में आता है। इससे उनके व्यक्तित्व को समझने में भी मदद मिलती है।

विलियम जोंस असाधारण प्रतिभा और लगन के व्यक्ति थे, इसका पता पिछले लेख से मिल गया होगा। वह जिस दौर में पैदा हुए थे उसे बौद्धिकता का युग कहा जाता है, परंतु धार्मिक विश्वास इतने प्रबल थे की धार्मिक आग्रह बुद्धि पर हावी हुए बिना नहीं रह सकते थे। इसीलिए वैज्ञानिक युग सही अर्थों में चार्ल्स डार्विन के बाद आरंभ होता है, जिसके बाद प्रकृति, उसके नियम, और उसकी आंतरिक उद्विकास की क्षमता अज्ञात दैवी विधानों को किनारे कर देती है। आज भी ऐसे वैज्ञानिक मिल सकते हैं जो ईश्वर में विश्वास रखते हों। परंतु वह उन्हें एक ऐसी अज्ञात शक्ति के रूप में स्वीकार्य हो सकता है जो नियमों के अधीन हो। वह ऐसा ईश्वर नहीं हो सकता जो प्रार्थना और पूजा करने पर प्रसन्न होकर किसी के अपराधों को माफ कर सके, वह जो चाहे उसे दे सके, या नाराज होने के बाद दंडित कर सके । यदि हमें भोगना है तो अपने ही कर्मों का फल भोगना होगा, क्योंकि वह उस विराट तर्कसंगत व्यवस्था की अनिवार्यता है। विलियम जॉन्स इसके निकट पड़ते हैं।

फिर भी, विलियम जॉन्स भाववादी थे। तर्क का प्रयोग वह धार्मिक विश्वास की हिमायत करने के लिए करते थे। इस तरह की तार्किकता शंकराचार्य, गजाली, और बर्गसाँ में भी पाई जा सकती है। नस्लवाद, ईसाइयत, और राष्ट्रवाद इन तीन सीमाओं के कारण वह वह बहुमूल्य सूचनाएं देने के बाद भी विश्वसनीय नहीं रह जाते । उनमें यांत्रिकता है, वैज्ञानिकता नहीं; चतुराई है, पर कपट नहीं; वह अपनी जानकारी के भीतर कुछ छुपाते नहीं, परंतु पहुँचते उसी निष्कर्ष पर हैं, जिसे अपनी पहली टोह में सही ठहरा चुके हैं। इतिहास, भाषा विज्ञान, समाजशास्त्र और संस्कृति की हमारी गलत समझ के जनक भी वही हैं । उन गलतियों के समाधान के सूत्र भी उन्हीं के लेखन में मिल जाते हैं। पहले जो बातें मुझे समझ में नहीं आती थी उन्हें उन्हीं को पढ़कर समझ पाया और वे कितनी गलत थी, यह भी उन्हीं को पढ़ने पर पता चला।

विलियम जोंस के समय तक प्राचीन जगत के विषय में जानकारी बहुत कम थी । यह बात सभी देशों और समाजों पर लागू होती है। पिछली दो शताब्दियों में ज्ञान का जितनी तेजी से विस्तार हुआ है उसके कारण विलियम जोंस के गहन अध्ययन और चिंतन के प्रति सम्मान रखते हुए भी उनकी, पूरे विश्वास से कहीं गई, बहुत सी बातें, हमें बचकानी लगती हैं। हम इनको एक-एक करके देखना चाहेंगे।

#इतिहास
प्राचीन इतिहास को जानने के जो साधन बाद में उपलब्ध हुए या विकसित किए गए उनसे जॉन्स वंचित थे। अतीत के ज्ञान का एकमात्र स्रोत उस समय तक के पुराण थे। उनकी समझ बाइबिल और विशेषकर जेनेसिस पर आधारित है। मूसा उनकी नजर में सबसे पहले भरोसे के इतिहासकार हैं। ‘मूसा की पुस्तक के पहले ग्यारह अध्याय सामाजिक इतिहास की भूमिका हैं ( the first eleven chapters of the book, which it is thought proper to call Genesis, are merely a preface to the oldest civil history now extant, we see truth of them confirmed by antecedent reasoning, and by evidence in part highly probable.

#सृष्टि

सृष्टि के विषय में इब्रानी मजहबों लगभग सभी में यह विश्वास रहा है इसका आरंभ 5000 ईसा पूर्व के आसपास ही हुआ है।
For example, the Jewish calendar is dated from the supposed date of creation, 3761 BCE, calculated from a literal reading of the Bible. Significant numbers of Jews believe that the Genesis account is literally true and that the world was created in 6 days. In this view the world is 5,767 years old (in 2006).
Some Christians read the Genesis account very literally. For example, the influential Archbishop James Ussher (1581-1656) used the genealogies in the book of Genesis to calculate the exact moment of creation. According to him God began the work of creation at precisely 9 am on October 26, 4004 BCE.

विलियम जॉन्स के विचार इससे भिन्न नहीं लगते। वह इस तिथि को और भी बाद में लाने के लिए तैयार हो सकते थे। उन्हें लिनेइअस (Linnaeus) का यह कथन था कि सृष्टि के आदि में परमात्मा ने सभी कोटियों के जीवों की सिर्फ एक जोड़ी तैयार थी विश्वसनीय लगती थी ( “in the beginning, God created one pair only of every species which had a diversity of sex.)”

#मानवता
उन्होंने हिसाब लगाकर देखा था कि मनुष्य की सृष्टि के आरंभ से मोहम्मद के समय तक दुनिया की जो आबादी थी उसमें 3000 साल लगे होंगे। उनके तर्क को यथासंभव उन्हीं के शब्दों में रखना चाहेंगे। यहां यह याद दिला दें कि माल्थस का जनसंख्या वृद्धि का सिद्धांत 1798 में आया था, परंतु विलियम जोंस 1792 के भाषण में उससे मिलती-जुलती शब्दावली और तर्क का सहारा लेते हुए मानवता के आरंभ का समय निर्धारित कर रहे थे। सिद्धांत काफी तर्कसंगत है, परंतु आश्चर्यजनक रूप में बहुत पहले से चली आ रही मान्यताओं से मेल खाता है। मनुष्यों का एक जोड़ा 3000 साल के भीतर विश्व मानवता की तस्वीर को कितना बदल सकता था इसे समझने के लिए जिनकी जिज्ञासा हो वे नीचे के लंबे अवतरण पर ध्यान दे सकते हैं अन्यथा इसे आंख मूंदकर पार कर सकते हैं:
That one human pair was sufficient for the population of growth on a period of no sufficient length (on the very moderate supposition of lawyers and political arithmeticians, that every pair of ancestors left on an average two children, and each one of them two more) is evident from the rapid increase of numbers in geometric progression, so well known to those who have ever taken trouble to sum a series of as many terms, as they suppose generations of men in two or three thousand years. It follows that the author of nature ( for all nature proclaims its divine author) created one pair of our species; yet , had it not been (among other reforms) for the devastations, which history has recorded, of water and fire, wars, famine, and pestilence, this earth would not now have had room for us multiplied inhabitants. AR, vol. III, 481

#राष्ट्रीयता का तर्क
विकास वादियो ने जिसे उद्विकास के तर्क के रूप में प्रस्तुत किया, जिसे लैमार्क ने प्रकृति की स्वधा या elan vital के रूप में प्रस्तुत किया, वह भी विलियम जॉन्स के चिंतन-फलक में था। इसका भी अनुवाद करने चलें तो विस्तार हो जाएगा, इसलिए:
that pair must have been gifted with sufficient wisdom and strength to be virtuous, and, as far as their nature admitted, happy, but entrusted with freedom of will, to be vicious and consequently degraded: whatever might be their option, they must people the region where they first were established, and their numerous descendants must necessarily seek new counties, as inclination must prompt, or accident lead, them; they would of course migrate in separate families and clans, which , forgetting by degrees the language of their common progenitor, would form new dialects to convey new ideas, both simple and complex; natural affection would unite them at first, and a sense of reciprocal utility, the great and only cement of social union in absence of public honour and justice, for which in evil times it is general substitute, would combine them at length in communities more or less regular; laws would be proposed by a part of each community, but enacted by the whole and/ governments would be variously arranged for the happiness or misery of the governed according to their own virtue and wisdom, or depravity and folly; so that in less than three thousand years, the world would exhibit the same appearances, which we may actually observe it in the days of the great Arabian impostor. .AR, Vol. III, 481-82

इस तर्क से आगे बढ़ने पर नस्ली भेद और राष्ट्रीयताओं के निर्माण का चित्र सामने आ जाता है:
we see five races of men peculiarly distinguished , in the time of Muhammad, for their multitude and extent of dominion; but we have reduced them to three, because we can discover no more, that essentially differ in language, religion, manners, and other known characteristics; now those three races, how variously soever, they may at present be dispersed and intermixed, must…have migrated originally from a central country.

अब समस्या सबके बीच में पड़ने वाली उस जगह को तलाशने की थी जहां से इन सभी का अपने-अपने क्षेत्रों में प्रव्रजन हुआ होगा:
WHILE I trace to one centre the three great families, from which those nations appear to have proceeded and then hazard a few conjectures on the different courses, which they may be supposed to have taken toward the countries, in which we find them settled at the dawn of all genuine history.
…the first race of Persians and Indians, to whom to whom we may add the Romans and Greeks, the Goths, and the old Egyptians or Ethiops originally spoke the same language and professed the same popular faith …