Post – 2019-10-28

इतने सारे रवीन्द्र नाथ
आप को पता होगा टैगोर ने सर की उपाधि जलियां वाला बाग की घटना के बाद लौटा दी पर उस बिभीषिका का अनुमान न हो। विल द्यूराँ के शब्दों में हम इसे नीचे देने से पहले उनकी बराबरी में आने के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार (ध्यान रहे, टैगोर ने नोबेल प्राइज वापस न की थी),लौटा दिया था। किसी को दुविधा न रह जाय इसलिए सीताराम येचुरी ने हाल ही इसको दुहरा भी दिया था। जो लोग मोदी को मामूली नेता मानते हैं उन्हें याद रखना चाहिए कि वह एक झटके में सैकड़ों टैगोर पैदा करने का कारनामा कर चुके हैं।
अब आप उस त्रासदी का हाल पढ़ सकते हैं: