यदि कोई आप को आतंकित करना चाहता है तो आप का सही जवाब है कि आप सदमा झेल कर भी आतंकित न हों, घबरायें नहींं, उसे यह कहने का अवसर न दें कि उसने खलबली मचा दी। जिन्हें उसका जवाब देना है उन्हें यह तय करने दें कि अब क्या करना है और उसमें जिस रूप में आपका सहयोग अपेक्षित हो उसके लिए तैयार रहें। जब लंदन पर नाजियों की बमबारी हो रही थी चर्चिल ने कहा लोग अपना काम, नाच गाना तक, इस तरह करें जैसे कुछ हो ही न रहा हो। अपने मनोबल को बनाए रखने और दुश्मन के मंसूबों को तोड़ने का यह सबसे कारगर तरीका है।