Post – 2018-08-30

बाद मरने के याद आता है
जो भी जितनी बना किया उसने।

एक पन, सिर्फ एक वादा था
खुद को उस पर मिटा दिया उसने ।

आसमां में तने कंगूरों को
धूल में सच मिला दिया उसने।

फिर भी शक है तो बना रहने दो
मैं भी कहता हूं क्या किया उसने ।।