Post – 2018-07-20

कौन कहता है बुढ़ापे ने कर दिया बेदम
दुखों का बोझ अकेले उठा लिया मैंने।
जो काम दौरे जवानी में हो न पाया था
वह काम इतने तजुर्बे से अब किया मैने।