Post – 2018-07-19

यहाँ सब लोग सब कुछ जानते हैं
जिसे सच मानते हैं वह कहो अब।
न कोई है तुम्हारी सुनने वाला
उठो बिस्तर सँभालो घर चलो अब।