Post – 2018-07-18

#आइए_शब्दों_से_खेलें(२४)
पांव, चरण, लात,

पांव के डग बहुत लंबे हैं। यह बोलियों से लेकर यूरोप की भाषाओं तक में पा सकते हैं। चाहें तो तमिल के पो – जाना से, जल की एक ध्वनि (पा/पी/पे/पो) से सिद्ध कर सकते हैं, और यदि मेरी मानें तो चलते समय पाँव के जमीन पर रक्खे जाने के साथ उत्पन्न ध्वनि ‘पत्’ से भी
#आइए_शब्दों_से_खेलें