गोरक्षा हो या देशरक्षा किसी भी बहाने से सामूहिक हिंसा करने वाले भाजपा शासन के़, हिन्दुत्व के, लोकतंत्र के और स्वयं अपने सबसे बड़े शत्रु हैे। वे मुस्लि संगसार को हिन्दुत्व का आदर्श मानते है, लोकतंत्र को भीड़तंत्र में बदलना चाहते है, इस अंदेशे को पमाणित करते हैं कि आगे चलकर भाजपा शासन गुंडातंत्र में बदल दिया जाएगा,इसलिए भाजपा के हाथों में देश का भविष्य सुरक्षित नहीं है। चुनाव वर्ष में विरोधियों को वे इससे बड़ा कौन सा तोहफा दे सकते हैं? ऐसे लोग मेरे मित्र नहीं हो सकते अतः उन्हें ब्लाक करना विवशता है।