Post – 2018-06-15

#विषयान्तर

अमेरिका ने भारत को हाल ही में चेताया था अमेरिका या रूस, दोनों में से एक को चुन लो। भारत ने अपनी पुरानी नीति दुहराई, हम किसी एक से बँधकर नहीं रह सकते। अब अमेरिकी हथकंडे शुरूः 1. भारतीय सेना कश्मीर में अत्याचार कर रही है, 2. कश्मीर के भाग्य का निर्णय प्लेबीसाइट से होना चाहिए, 3. संघ और सेना आतंकवादी संगठन हैं। वे क्या हैं आप जानें पर अमेरिका के सुर पर कुर्बान जाने से बचें।