Post – 2020-08-23

सोचिए वह भी आदमी ही था
जिसने गढ़ कर खुदा बनाया था।
‘तू है, तू ही है, मैं तो साया हूँ’,
कह के
खुद अपना सर झुकाया था।।