Post – 2017-10-04

मित्रों की टिप्पणियों का मैं तभी जवाब देता हूं जब उनमें कोई आलोचना हो या जिज्ञासा हो। अनुकूल टिप्पणियों से बल तो मिलता है पर धन्यवाद तक नहीं कहता, संकोचवश। पसंद करने वालो की नामावली देखता हूं यह समझने के लिए कि किस रुचि के किन लोगों को यह पसंद आया।