Post – 2017-09-06

जब सभी बोल रहे हों तो कुछ लोगों को चुप रहना और सुनना चाहिए ताकि समझा जा सके कि कौन क्या कह रहा है और क्यो? बोलने वालों को इससे बड़ा सम्मान नहीं मिल सकता । सुनने वाले तब तक चुप रहें जब तक बोलने वाले सुनने की स्थिति में न आ जायं।