Post – 2017-08-27

पता नहीं वास्तविकता क्या है परन्तु सीबीआइ अदालत पहली बार बिना हस्तक्षेप के काम कर रही है, उसके अफसर बेझिझक सही कदम उठा रहे हैं और इसका श्रेय उस व्यक्ति को नही दिया जाता जो कहता है कानून अपना काम करेगा और अधिकारियों को कहता है आप बिना किसी दबाव के अपने निर्णय करें अर्थात राजनेता यदि कोई दबाव डालें तो उस दबाव में न आयें और वह होता दिखाई भी पड़ा रहा है जो दूसरे शासनों में नहीं दिखाई पडा. हो सकता है अच्छे दिन सचमुच इश्वर ने भेजे हैं जो उनके दिमाग सही काम करने लगे हों.