Post – 2017-07-30

मेरा कमाल है न तुम्हारा जमाल है
जिस ओर नजर फिर गई कुछ होके रहेगा।
*****

न उसकी राह रोको उसको समझाओ न तुम नासेह
बुरा वह था, न है, और इससे अच्छा हो नहीं सकता।
*****

तुझको देखा तो मर गए कुछ लोग
मैं भी उनकी कतार में था क्याा?
जब्त करता और खुद को समझाता
यह मेरे अख्तियार में था क्या?
*****

इतने सूरज हैं तो अंधेर तो होनी है जनाब
चांद रौशन है सितारों की मेहरबानी है।
*****

अब किस पर जान दीजिए और किसको कोसिए
इस हाट में हर फर्द महज दिलफरोश है।।
******