बहुत दिन बाद मुझसे रूबरू हो
बहुत दिन बाद छुप कर देखता हूँ।
बहुत दिन बाद आँखें नम हुई हैं
बहुत दिन बाद खुद को देखता हूँ।
बहुत दिन बाद दिन में रौशनी है
बहुत दिन बाद रातें जगमगाती
बहुत दिन बाद खुद से पूछता हूँ
यह सच है क्या जिसे मैं देखता हूँ।
बहुत दिन बाद मुझसे रूबरू हो
बहुत दिन बाद छुप कर देखता हूँ।
बहुत दिन बाद आँखें नम हुई हैं
बहुत दिन बाद खुद को देखता हूँ।
बहुत दिन बाद दिन में रौशनी है
बहुत दिन बाद रातें जगमगाती
बहुत दिन बाद खुद से पूछता हूँ
यह सच है क्या जिसे मैं देखता हूँ।