एक टिप्पणी
स्वामीनाथन रिपोर्ट २००६ में आई थी . उसे जिन्होंने लागू नही किया वे आज दंगे करा रहे हैं क्योंकि सत्ता में न रहे तो देश को आग के हवाले कर देंगे. शत्रु देशों से मदद मांगेंगे, उपद्रवकारियों और आतंकवादियों को बचाने का काम करेंगे. भाजपा का देशप्रेम इस बात से जाहिर है की सत्ता से, तिकड़म के बल पर भी बाहर होने पर उसने गरिमा का त्याग नहीं किया.अलोकतांत्रिक तरीकों से काम न लिया .