हम सच के साथ ही हैं मगर तब तलक नदीम
जब तक तुम्हारे हुस्न का चर्चा नहीं होता
गर एक बार छिड़ गया तो कुछ न पूछिए
लोगों से पूछ लीजिए फिर क्या नहीं होता।
हम सच के साथ ही हैं मगर तब तलक नदीम
जब तक तुम्हारे हुस्न का चर्चा नहीं होता
गर एक बार छिड़ गया तो कुछ न पूछिए
लोगों से पूछ लीजिए फिर क्या नहीं होता।