Post – 2017-03-29

1. यदि तुम किसी गुलाम को यह समझाओ कि तुम गुलाम हो, तो वह तुम्हारी हत्या कर देगा। पहला कारण यह कि तुम ‘सद्भावना की आड़ में’ अपने को आजाद कह रहे हो, उसे गुलाम। निरन्तर अपमान सहते सहते हतचेत और आत्माभिमान शून्य दंभी होने के कारण वह आत्मालोचन करके अपनी स्थिति सुधारने की जगह आपके कथन के पीछे छिपे इरादे तलाश करेगा, और उत्थान की चिन्ता करने की जगह अपने सम्मान की हानि की चिन्ता करेगा, तुम्हारे कथन को एक गाली समझेगा और सोचने और प्रतिवाद करने तक की क्षमता खो चुकने के कारण वह पशुबल का सहारा लेगा और आप अभी जो थे, उसके सक्रिय होते ही वह न रह जाएंगे।