Post – 2016-11-19

मुझसे सहानुभूति रखने वालों में मेरे आसपास के लोग ही नहींं है, जिन मशीनों से काम लेता हूं वे भी हैं। मैं बीमार पड़ा, अस्‍पताल गया, लौटा ताे पाया मेरा मॉनीटर भी बीमार पड़ गया है। आईपैड या डेस्‍कटॉप पर सर्वर रोते हुए काम करता। आज नया मानीटर मंगवाया और उससे पहला समाचार आप सबको दे रहा हूंं। कल से काम शुरू।