Post – 2016-10-29

जिन्‍दगी नाम है दुश्‍वारियों का सदमों का
सुकून चाहिए मरने का इन्‍तजाम करो ।
बहुत मुश्किल नहीं, आसान नहीं है फिर भी
किसी के सिर मढ़ो इल्‍जाम राम राम करो।