सबकी जबाँ पर रहता था गुमनाम हो गया
भगवान कल था आज वह बदनाम हो गया
विज्ञान का भी इसमे मिलाया था मसाला
मेरी जरूरतों से ही यह काम हो गया ।।
तुम ढूंढते रहे कि अभी था कहां गया
मैं सोचता रहा कि लो आराम हो गया ।।
मैं जानता हूँ वह नहीं है फिर भी कही है
तुम जानते हो वह नहीं तो ज्ञान हो गया ।
हो सकता है, विज्ञान की सीमाऍं बहुत हैं
विज्ञान से आगे का भी विज्ञान हो गया ।