Post – 2020-08-22

कम्युनिस्टों द्वारा उनके चरित्र हनन का प्रयास जो आज तक जारी है, नीतितः गलत नहीं है; भले तत्वतः आत्म विनाशकारी हो।

Post – 2020-08-22

कम्युनिस्टों द्वारा उनके चरित्र हनन का प्रयास जो आज तक जारी है, नीतितः गलत नहीं है; भले तत्वतः आत्म विनाशकारी हो।

Post – 2020-08-22

कम्युनिस्टों द्वारा उनके चरित्र हनन का प्रयास जो आज तक जारी है, नीतितः गलत नहीं है; भले तत्वतः आत्म विनाशकारी हो।

Post – 2020-08-22

कम्युनिस्टों द्वारा उनके चरित्र हनन का प्रयास जो आज तक जारी है, नीतितः गलत नहीं है; भले तत्वतः आत्म विनाशकारी हो।

Post – 2020-08-22

कम्युनिस्टों द्वारा उनके चरित्र हनन का प्रयास जो आज तक जारी है, नीतितः गलत नहीं है; भले तत्वतः आत्म विनाशकारी हो।

Post – 2020-08-21

कहने को कुछ नहीं है जिसे आप सुन सकें
सुनने को जो मिलेगा वह औरों ने कहा है।

Post – 2020-08-19

मुझे जिन कामों के निबटाने के लिए फेस बुक पर चल रहे विषय को रोकना पड़ा उनमें सबसे पहला है रामविलास जी पर एक लेख लिखना। उसे लिखने से पहले के ऊहापोह की बानगी:

रामविलास शर्मा और प्राचीन भारत

रामविलास जी की प्राचीन भारत में रुचि कब और कैसे पैदा हुई यह पता नहीं परन्तु प्राचीनता के प्रति भारतीय कम्युनिस्टों का जैसा विकर्षण रहा है, उसे देखते हुए यह हैरानी पैदा करने वाली रुझान लगती है, इसलिए यह मानने का प्रलोभन पैदा होता है कि इसके पीछे निराला के संपर्क में आना एक कारण हो सकता है। अतीत के प्रति यह लगाव ही नहीं भाषा की समस्या पर भी उनका दृष्टिकोण कम्युनिस्ट पार्टी से, पार्टी के जुडे़ दूसरे विचारकों (राहुल सांकृत्यायन, शिवदान सिंह चौहान, जोगींद्र शर्मा), राजभाषा हिंदी की प्रकृति को लेकर एक ओर संंस्कृतनिष्ठता के समर्थकों और दूसरी और उर्दू को पृथक भाषा मानने वालों से आरंभ से ही तीखी असहमति चली आ रही थी। ठीक ऐसी ही असहमति कला के रूप पक्ष, वस्तु पक्ष और विचार पक्ष को ले कर है। यदि हम शर्मा जी के समस्त लेखन पर दृष्टि डालें तो इन सभी को ले कर उनके मत में ऐसी दृढ़ता है जिसे ले कर किसी को शिकायत हो सकती है, पर इस बात की शिकायत कदापि नहीं हो सकती कि उन्होंने किसी विशेष चरण पर अपने दृष्टिकोण में परिवर्तन कर लिया।

आश्चर्य की बात है कि वैचारिक असहमति के बाद भी कभी उस तरह के चरित्रहनन का प्रयास नहीं किया गया जो ठीक उस कालरेखा के बाद आरंभ हुआ जब इतिहास लेखन का वह संगठित, केन्द्र समर्थित, हिंदुत्वद्रोही, प्राच्य (प्राचीन और पूर्व) -ध्वंसक इतिहास का लेखन प्रोफेसर से शिक्षा मंत्री बने नूर-उल-हसन के निर्देशन और “यह दिल माँगे और” मानसिकता वाले हिंदू (इस हद तक कि मध्यकाल पर, पाठ्यपुस्तकों के इतिहास लेखन के लिए भी केवल हिंदू इतिहासकारों को लगाया गया, नीति निर्धारक पद मुस्लिम इतिहासकारों को सौंपे गए, जिन्होंने अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी प्रलोभनों से अपने को दूर रखा) मुँह में चांदी और माथे पर चाँदनी भरने वाले,सभी प्रॉजेक्ट हिंदू इतिहासकारों को सौंपे गए, टुकड़खोरों का मेड टु आर्डर इतिहास इतिहास का सच बनाया गया जिसमे “जो गावे सो पावे” की होड़ में गाने वालों ने जबान खोलने वालों को गालियाँ दे कर चुप कराना आरंभ कर दिया। जो लोग समझते हैं, भक्त की गाली मोदी को सही मानने वालों और मोदी से नफरत करने वालों के बीच टकराव में, उनके द्वारा आरंभ किया गया , जिनके पास अपने को सही सिद्ध करने का कोई तर्क, प्रमाण या औचित्य नहीं था, वे इसका इतिहास नहीं जानते। इस जुमले का प्रयोग रामविलास जी की स्थापनाओं से सहमत होने वालों, और उन पर होने वाले प्रहारों का प्रतिवाद करने वालों के विरुद्ध आरंभ हुआ था, उसका उन्हीं कारणों से मोदी को सही मानने वालों के विरुद्ध आरंभ किया गया। इससे एक नया समीकरण बना:
रामविलास शर्मा = संघ>भाजपा> मोदी
दूसरा समीकरण
मोदी= कम्युनिज्म – (माइनस) मुस्लिम कम्युनलिज्म = सबका साथ, सबका विकास।
पर यह भी एक सतही समीकरण है। इसकी गहराई में जाना होगा।

Post – 2020-08-18

मैं कुछ रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए, उनके पूरा होने तक फेसबुक पर लिखना स्थगित करता हूँ। अबोलापन दूर करने के लिए फिकरेबाजी इसका अपवाद है।

Post – 2020-08-17

#शब्दवेध(99)
खोटा सिक्का खरे को बाहर कर देता है

हमारी समस्या भारतीय संदर्भ में पणियों की सही पहचान करने की नहीं है। हम इसका निबटारा कर चुके हैं, फिर भी यदि पणियों की मातृ-देवियों की उपासना के आधार पर कोई कहे कि वे कुल्ली संस्कृति से संबंधित रहे हो सकते हैं, या मोहेंजोदड़ो से प्राप्त लिंग के रोम से उसके प्रतिरूप की प्राप्ति के आधार पर उनको मोहेंजोदड़ो की प्रशाखा बताना चाहे तो, यह हम इस पर बहस नहीं करेंगे। सिंधु-सरस्वती सभ्यता के पूरे प्रसार में मान-बाट, नगर योजना, नागर व्यवस्था, सुरुचि, संस्कार, भाषा, लिपि, मुद्रांकन आदि की समानताओं के नीचे आंचलिक विविधताएं थीं, (इसे हेंफिल के दल ने नृतात्विक दृष्ट् से मोहेंजोदड़ो और मेह्रगढ़ के संदर्भ में उठाया भी था, और उपादान संस्कृति में क्षेत्रीय भिन्नताओं की बात कुछ पुरात्तविदों ने भी की है), इसलिए हमारे लिए महत्वपूर्ण यह नहीं है कि निर्वासित होने वाले पणियों की सटीक पहचान किससे की जाए। महत्वपूर्ण ये तथ्य हैं कि (1) वे देव सभ्यता के विरोधी थे; (2) संस्कृत भाषा का, कम से कम, व्यापक संपर्क के लिए प्रयोग करते थे, (3) वे अपनी भाषा का पारिवारिक दायरे में और अपने पारिवारिक संपर्क में आने वालों के साथ करते थे; (4) अपने देवी देवताओं की उपासना करते थे; (5) उनके समाज में स्त्रियों को अधिक स्वतंत्रता प्राप्त थी; (6) नौवहन, उद्योग और शिल्प में देववादी समाज उन पर ही निर्भर था; (7) जीवनशैली, साहित्य, परंपरा, दर्शन के मामले में यदि संपर्क में आने वाले समाज वैदिक स्वामिवर्ग का अनुकरण करते थे, तो उद्योगविद्या, कौशल, रीति-व्यवहार के मामले में सीधे जनसंपर्क का महत्व अधिक था और इसलिए उपादान संस्कृति के मामले में इनका ही बोल बाला था।

इतिहास का विचित्र व्यंग्य है कि सभ्यता की दिशा में बढ़ने वाले पहले चरण में
– कृषि के प्रयोगों का प्राणपण से विरोध करने वालों (असुरों/राक्षसों) ने एक बड़े भूभाग में कृषि के प्रसार में परोक्ष भूमिका निभाई, क्योंकि उनके आतंक के कारण कृषि कर्मियों को भारतीय भूभाग में और इसके बाहर भी इधर उधर भागते रहना पड़ा। यदि किसी रहस्यमय योजना या कर्ता की कल्पना करें तो यह उसके द्वारा सभ्यता के बीज बिखेरने जैसी परिघटना है। मानव इतिहास को देखते हुए जितनी कम अवधि में भूमध्य सागर तट से ले कर फिलीपीन और चीन तक खेती का आरंभ हुआ वह यातायात की बाधाओं को देखते हुए लगभग एक ही काल में आश्चर्यजनक रूप में घटित परिघटना प्रतीत होता है। ऐसा असुर/राक्षसों के उपद्रवों के कारण ही संभव था। जब देवों के अनुनय विनय (नो अपि अस्यां भागं इति) के बाद उन्हें अपने खेती बारी का एक कोना मिल गया (शत.ब्रा. 1.2.5.5-6) और उन्होंने कुपोषण से मुक्ति पा ली, तब भी घुड़की और धौंस जारी रही: “तुम लोग अपनी इंद्र-भक्ति लिए-दिए कहीं दूर चले जाओ (उत ब्रुवन्तु नो निदः निः अन्यतः चित् आरुज, दधाना इन्द्रे इत् दुवः, ऋ. 1.4.5)।

देववादियों की संख्यावृद्धि और साथ ही उनके अधिक संगठित और शक्तिशाली हो जाने के बाद इनके वनांचलों के निरंतर अधिक्रमण के कारण, इन्हें निराश्रय हो कर उन्हीं देववादियों (कृषि के उन्नायकों) से कृषि उत्पाद के लिए उनकी सोवा को तैयार होने के बाद समुचित लाभांश के लिए होने वाली तकरारों के बाद दमन और उत्पीड़न से बचने के लिए देशान्तर को पलायन करने वालों ने सभ्यता और वैदिक भाषा और भारतीय संस्कृति का प्रसार किया।

यहाँ हम एक बौद्धिक उलटबाँसी की ओर आपका ध्यान दिलाना चाहेंगे। भारतीय इतिहास की बहुत मार्मिक व्याख्या करते हुए नीरद चंद्र चौधरी लिखते हैं:
To consider cultural history first, there has never been any civilization in India which had not have a foreign origin, has not have foreign inspiration behind it, and has not been created substantially by incoming foreign ethnic elements. (An Autobiography of an Unknown Indian, 1998, 563)
इसे वह इतने ही ठोस प्रमाणों से पहले वह समझा आए हैं जिससे अपने अपने तरीके से दूसरे सभी ‘प्रबुद्ध’ भारतीय जानते और मानते हैं। इसे मान लेने पर आप का सम्मानजनक प्रवेश उस बिरादरी में हो जाता है जिसमें सभ्यता, वस्तुपरकता और मतनिरपेक्षता के विरुद वितरित किए जाते है। असहमत होते ही आप कहते क्या हैं, किस आधार पर असहमत होते हैं यह सुनने को, यह पता चल जाने के बाद कि आपके निष्कर्ष उस मान्यता से भिन्न हैं आप का लिखा पढ़ने को भी उस बिरादरी के सदस्य तैयार नहीं होते, इसका मुझे लंबा अनुभव है । उनकी फटकार मुस्कराते हुए सुनने के बाद अपने संदेहों का निवारण करने के लिए जब उनसे अनुरोध किया तो वे सभी बगलें झाँकने लगे, जब कि वे सभी पुरातत्व, नृतत्व, इतिहास और तुलनात्मक भाषाविज्ञान की अनन्य विभूतियाँ थीं।

अधिक संभव है कि आप भी उस धारणा के कायल हों, क्योंकि इसे मुख्वेय विजारधारा माना जाता है, और जो दावा किया गया है वह हवाई नहीं, कतिपय दृष्टांतों पर आधारित हैं। अब इस संदर्भ में निम्न तथ्यों पर ध्यान दें जिनको मैंने उन धुरीण दिद्वानों के सामने कभी इस रूप में नही रखा। चौधरी की सारगर्भित ठिप्पणी के बाद, आप को भा उनसे सहमत मान कर पहली बार आप के सामने रखना जरूरी है। सभ्यता के प्रवाह की दिशा तय करने के लिए लेखन पूर्व की परंपरा इतिहास का उतना ही अपरिहार्य स्रोत है जैसे लेखन।

अब सुमेर जिसे सभ्यता के जनक के रूप में याद किया जाता है, उसका, बेरोसस, उनके अपने ही इतिहासकार, के अनुसार रहस्य यह है:
Oannes, in Mesopotamian mythology, an amphibious being who taught mankind wisdom. Oannes, as described by the Babylonian priest Berosus, had the form of a fish but with the head of a man under his fish’s head and under his fish’s tail the feet of a man. In the daytime he came up to the seashore of the Persian Gulf and instructed mankind in writing, the arts, and the sciences. Oannes was probably the emissary of Ea, god of the freshwater deep and of wisdom. (Wikipedia).

हम कृषिकर्मियों द्वारा अपनी भूसंपदा से वंचित, उशना के नेतृत्व में निर्वासित, पाताल लोक में पहुँचने की कथा का इससे संबंध पहले दिखा चुके हैं।

ईरान के विषय में हर्त्जफील्ड ने (Zoroaster and His World, II, 1947 , 330) वहां की परंपरा का उल्लेख किया है जिसके अनुसार वहाँ सभ्यता का सूत्रपात करने वाले आदि पुरुष (यम जमशीद) भारत में तब तक हो चुके समस्त विकासों का ज्ञान लेकर पहुँचते हैं। पाठकों के मन में इनमें से कुछ के विषय में आशंका पैदा हो सकती है, इसलिए उद्धृत अंश में उनके साथ कोष्ठक में वैदिक शब्द दे दिया है:
Yama-Djashid teaches the fabrication of weapons(आयुधानि), saddles, bridles(रश्मि), other tools and implements, spinning and weaving of silk(ऊर्णा), linen(तार्प्य कोशेय) and cotton, the whole national economy, quarrying(खनि, आकर) and massoning of stones, making chalk and cement, architecture, hydraulic wheels(कूचक्र) and mills(चक्री), bridge building(सेतु), mining, perfumery(सुगंधि), pharmaceutics(ओषधि/, medicine(भेषज), shipbuilding and pearl fishery (कृशनम्). .

यदि किसी स्थल से भारत के विलक्षण माने जाने वाले – मोर, गन्ना, चंदन, आदि के निर्यात का उल्लेख पढ़ कर हम बिना किसी आशंका के यह कह सकते हैं कि वह भारतीय व्यापारियों का अड्डा था, या वहाँ के व्यापारी भारतीय संपर्क में थे, उसी तरह भारत में किसी चरण के समस्त विकासों को लेकर पहुँचने वाले व्यक्ति या आदि पूर्वज के विषय में दो टूक फैसला कर सकते हैं कि वह वहाँ भारत से पहुँचा था।।

हम विलियम जोंस द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों के माध्यम से देख चुके हैं कि यूनानी परंपरा के अनुसार ग्रीस और रोम के लोग मानते थे कि सभ्यता के सभी तत्व दक्षिण में अवस्थित भारत (इथियोपिया) से वहीं पहुँचे थे। ठीक यही विचार जर्मन अध्येता Hans G. Niemeyer के सीथियनों (पणियों) के संबंध में (शबवेध 94)हैं।

अब नीरद चंद्र चौधरी की भारतीय इतिहास विषयक उस ‘सुचिंतित’, ‘निष्पक्ष’ और सभी ‘संकीर्णता से मुक्त धारणा’ पर दुबारा विचार कीजिए तो पूरी तस्वीर ही बदल जाएगी। अब इसका नया पाठ बनेगा:
To consider cultural history first, there has never been any civilization in the world which had not have an Indian origin, has not have Indian inspiration behind it, and has not been created initially by outgoing Indian ethnic elements. ,

परंतु यदि आपने इस सही और प्रामाणिक पाठ को इतिहास का सत्य कहा तो आप हिंदुत्ववादी, संकीर्ण, पूर्वाग्हों से ग्रस्त घोषित कर दिए जाएँगे जब कि यूरोपीय आततायियों के प्रवेश से पहले भारत पूरे विश्व के लिए सपनों और विचित्रताओं का, संपन्नता और वैभव का देश था। प्रसिद्ध जुमला ऑल रोड्स लीड टु रोम केवल यूरोप के संदर्भ में, तीन चार सौ सालों के लिए सही था। यदि आप कहें, सारे जहाज भारत या भारतीय अड्डों तक पहुँचने के इरादे से रवाना होते थे तो यह विश्व इतिहास का सच होगा, परंतु सच को कह पाना और झूठी कहानियों को सच मानने और सर्वज्ञात और सर्वमान्य सत्य को सुनने तक को तैयार न होने वालों को इसे समझा पाना, कितना कठिन है। संचार और प्रचारसाधनों के बल पर प्रचारित झूठ सच को आपकी चेतना और विचार-परिधि से बाहर कर देता है, और सच के पक्षधर का मुँह झूठ पर पली इस उन्मादी भीड़ के द्वारा काला कर दिया जाता है।

Post – 2020-08-14

#शब्दवेध(98)
समझ का संकट

जो कुछ पहले सोचा और लिखा जा चुका है यदि उससे हमारी समस्याओं का समाधान हो जाता तो हमें सोचने समझने की झंझट मोल न लेनी पड़ती। यह झमेला उन समस्याओं के बारे में बना रहता है, जिनमें कोई न कोई असंगति बनी रहती है।

मैं सभ्यता के प्रसार में पणियों की गतिविधियों पर विचार करना चाहता था कि इसी बीच मेरे विद्वान मित्र कल्याणरमण ने पणियों की पहचान पर एक लेख के अंश और पुरातात्विक साक्ष्य दे कर यह याद दिलाना चाहा कि पणि मूलतः वणिक थे। उनका मंतव्य ‘शब्दवेध 98’ पर टिप्पणियों में है।

समस्या शब्दार्थ की नहीं है, सन्दर्भगत अर्थों/आशयों ओर अर्थ-विकास/-ह्रास/-विस्तार की है। यदि कोई कहता है कि हमने कूट भाषा में अपनी बात कही है (नीहारेण प्रावृता जल्प्या) तो उस कूट का प्रचलित अर्थ ग्रहण करने पर हम उसका सही आशय नहीं ग्रहण कर सकते न ही कूट का अनमेल अर्थ कर सकते हैं। व्युत्पत्ति पर जाएँ तो पण (पत्>पन -जल) है। कुछ बोलियों में रानी को राणी और पानी को पाणी कहते हैं। इननें पन>पण हो गया। इसका अर्थ विकास धन, ज्ञान, दक्षता, महिमा, भर्त्सना आदि दिशाओं में हुआ। ऋग्वेद के समय तक पण का प्रयोग धन/संपदा के लिए और पणि का प्रयोग एक तो ऐसे समुदायों के लिए होता था जिनके अधिकारक्षेत्र में खनिज संपदा हो पर जो पर उसका न तो स्वयं उपयोग करता हो न दूसरे को करने देता हो (कबीले और दूसरे जानवर भी अपने अधिकारक्षेत्र में किसी दूसरे का प्रवेश सहन नहीं करते) दूसरे धनी व्यक्ति के लिए।

पहले का प्रयोग बहुत लंबी और दुर्गम दूरी के क्षेत्र के घुमक्कड़ कबीले के लिए हुआ है अतः बहुवचन (पणयः/पणीनां/ पणिभिः) का प्रयोग किया गया है। जैसा कि हिल्ले्ब्रांट ने (वेदिक माइथॉलोजी) सुझाया था इसका संबंध उत्तरी अफगानिस्तान के लाजवर्द की खानों के क्षेत्र के कबीलों (पार्नियन्स) से है। इस पर हम रामकथा के प्रसंग में विस्तार से चर्चा कर चुके हैं। दूसरे का प्रयोग अपने निकट संपर्क के भिन्न उपासना पद्धति वाले (अन्यव्रत), वैदिक आराधना पद्धति के आलोचक (निद या निंदक) ऐसे व्यक्ति या व्यक्तियों के लिए हुआ है जो धनी होते हुए भी पुरोहितों को दान-दक्षिणा नहीं देते थे और इसलिए निंदा के पात्र थे और जिनकी अमंगल कामना भी की जाती है।

यद्यपि पण के समानार्थी – काटना, खंडित करना, वितरित करना – वण से यह प्रलोभन होता है कि इसे वाणिज्य से जोड़ा जाय, पर ये व्यापारी नहीं हो सकते क्योंकि अर्थतंत्र पर देववादियों का अधिकार था। साथ ही ऋग्वेद में खरीद, बिक्री या विनिमय के लिए पणन का प्रयोग नहीं मिलता। पण का अर्थविकास पंड (पंडारम्), भंड (भंडारी, भंडार,) खान, आगार, अं. फंड की दिशा में हुआ। क्रय और विक्रय के लिए क्रीणन (क्रीणाति) और वापसी के लिए पुनर्दान का (क इमं दशभिर्ममेन्द्रं क्रीणाति धेनुभिः, यदा वृत्राणि जंघनत् अथ एनं मे पुनर्ददत् ।। 4.24.10) और आमदनी के लिए आदान का प्रयोग देखने में आता है। व्यापार के लिए धनन – समुद्रस्य चित् धनयन्ति पारे – होता था। पणन, पण्य, विपणन का प्नयोग देखने में नहीं आता, यद्यपि साहित्य में किसी शब्द का न आना इस बात का प्रमाण नहीं कि उसका व्यवहार नहीं होता था पर उसी आशय के लिए किसी अन्य का चलन इसकी पुष्टि करता है। पनयन – कीर्तिगान (महो महानि पनयंति अस्य इन्द्रस्य कर्म सुकृता पुरूणि) विपन्य – ज्ञानी (तद् विप्रासो विपन्यवो जागृवांसः समिन्धते) का प्रयोग अवश्य देखने में आता है। उस चरण पर व्यापारी के अर्थ में इसका प्रयोग आरंभ नहीं हुआ लगता, व्यापारी के लिए वणिक/वणिज (औशिजाय वणिजे ) का ही प्रयोग देखने में आता है।

पणि (फिनीशियन) भूमध्य सागर क्षेत्र में उद्योग और व्यापार में निश्चय ही अग्रणी प्रतीत होते हैं और लगता है अर्क -जल/अर्घ – जल, अर्धाली (गायत्रेण प्रति मिमीते अर्कं), अर्चना (अर्कमर्चन्तु कारवः), अर्हत – पूज्य, अर्घ – धन, और महार्घ – बहुमूल्य की तरह महिमा के लिए जल>पमहिमा और मूल्य के विकासक्रम से पण जो धन का अर्थ ले चुका था, और धनन् को पदस्थ करके व्यापारिक लेन-देन के लिए पणन – विनिमय, लेनदेन(व्यापार) के लिए आरंभ हुआ और उसके बाद धनन् व्यवहार से बाहर हो गया।

अब समस्या यह सामने आती है कि वे पणि कौन थे जिनसे देववादियों की शत्रुता थी फिर भी जो उनके लिए इतने उपयोगी थे कि उनके बिना इनका काम नहीं जल सकता था। यहीं पर हमारा ध्यान उस मोलभाव की ओर जाता है जिसमें समुद्री व्यापार के संदर्भ में जोखिम भरे अभियान में अपनी सेवाएँ -श्रम और दक्षता के प्रतिलाभ को लेकर उनका देववादियों से झगड़ा होता है जिसका प्रतीकांकन समुद्र मंथन और अमृत (अमृतं हिरण्यं) के बटवारे के क्रम मे छल और दमन में हुआ। रोचक वात यह कि देव इस समय भी असुरों से डरे रहते हैं ।

विभिन्न उपक्रमों और कौशलों से जुडे विशेषज्ञ वैदिक व्यवसायियों से मोलभाव में जो कुछ पाते थे उसे मौजमस्ती में खर्च करते थे, जोड़ने सहेजने की आदत न थी। भोगवादी थे। खुशहाल थे, और पुरोधा वर्ग की तुलना में मालामाल थे।

वर्ग उत्पादकों और स्वामियाों के बीच टकराव और उत्पादकों के दमन का सबसे पुराना हवाला इन्द्र द्वारा विश्वरूपा के वध में मिलता है। उसकी विशेषता क्या है? वह ज्ञान और दक्षता में ब्रह्मा का प्रतिस्पर्धी है। इंद्र को वज्ह्मार मनाने वाले त्वष्टा का पुत्र है। ब्रह्मा के चार सिर हैं, उसके तीन, ब्रह्मा विश्व के निर्माता, विश्वरूपा विश्व की समस्त वस्तुओं का निर्माता। उसका अपराध क्या है कि इन्द्र उसका शिरच्छेद कर देते है? वह इतना संपन्न है कि वह देवों (सोम), असुरों (सुरा) और मानव सुलभ (अन्नादि) सभी प्रकार का भोग करता है। यह इस बात का सूचक हो सकता है कि कारीगर और कतिपय पेशों से जुड़े लोग काफी खुशहाल और लाभ-हानि-दिवालियापन के जोखिम से मुक्त होने के कारण अपना धन मौज-मस्ती में खर्च करते थे। परंतु इनमें से कुछ उपक्रमकों से जुड़े लोग अपने प्राप्य भाग से असंतुष्ट हो कर स्वयं व्यापार में भी पहल करने लगे थे जिसका प्रतिबिंबन भृगुओं की तकनीकी दक्षता के साथ व्यापारिक महत्वाकांक्षा में है।

इस बात की अधिक संभावना दिखाई देती है कि पणि मूलतः तक्षण – चक्र, रथ, नौनिर्माण, नौचालन से जुडे़ रहे हो सकते हैं जिन्होंने असंतुष्ट हो कर व्यापारिक गतिविधियों में रुचि लेना आरंभ किया और पणियों (फिनीशियनाें) का संबंध इन्हीं से है। यह मात्र एक संभावना है जिसमें नई सूचना या व्याख्या आने पर सुधारा भी जा सकता है।