राजनीति करने वालों को मुख्यमंत्री का इस्तीफा चाहिए, वे दुखी नहीं हैं, उनकी लाटरी खुली है।
किसी ने नहीं कहा कि उस जज को सहअपराधी मान कर उसके विरुद्ध मुकदमा चलाया जाना चाहिए जिसने रेप के अपराधी को जमानत दी जब कि रेप के अपराधी हमेशा बदले की कार्रवाई करता है इस कारण ही रेप के मामले में जमानत पर रोक है।