Post – 2019-10-03

सुनो जब दर्द होता है तो हँसकर झूठ मत बोलो
कहो, हाँ दर्द होता है, तुम्हें भी दर्द होता है।
कहाँ होता है? क्यों होता है? कब से? लोग पूछेंगे
बताना यूँ, यहाँ, ऐसे, इसी से दर्द होता है।
बदन का है, जहन का, या सितम का यह भी पूछेंगे
बताना जिसका भी होता हो पर दुश्वार होता है।
न सिसकी काम आती है, न आँसू साथ देते है
हँसी की आँच से जब तब बयाँ यह दर्द होता है।
मैं हँस कर लिख रहा या आँख भर कर हमसे पूछोगे
पता कुछ भी नहीं चलता है जब यह दर्द होता है।।