अनुरोधः
कृपया मेरी पोस्ट पर केवल लिखित बातों में कहीं कमी दिखाई दे तो उसे बताएँ।
चटखारे लेने वाली टिप्पणियां न करें, ऐसा करने वालों को अमित्र करना होगा।और टिप्पणी हटाने की बाध्यता होगी।
नये विवाद न खड़ा करे, उनके समाधान की योग्यता और समय नहीं है।
सुझाव न दें। उसके अनुसार अपना लेखन करें।
यह मुस्लिम मनोरचना के समझने का प्रयास है, किसी की निंदा या स्तुति करने का प्रयास नहीं।