मुझे पढ़ते हुए इस बात का ध्यान रखा जाए कि इस्लाम के बारे में मेरी जानकारी आधिकारिक ( लंबे समय तक इसी विषय पर अध्ययन, चिंतन के क्रम में अर्जित दृष्टि का परिणाम) नहीं अपितु कार्यसाधक (आवश्यकतावश इक्की दुक्की पुस्तकों और लेखों पर आधारित) है। लिखने की बाध्यता इसलिए उत्पन्न हुई कि मित्रों की जानकारी या तो मुझसे भी कम है, या मात्र छिद्रान्वेषी है। अधिक समय बचा रहता तो पूरी तैयारी से लिखता। जो काम मुझसे न हो सका, उसे कोई दूसरा लंबा समय लगा कर, पूरी निष्पक्षता से करे, मेरी कमियों की ओर भी ध्यान दिलाए, तो मेरा प्रयास सार्थक होगा।