दो दिन से मैं ऊपर से सामान्य रहने के प्रयत्न के बाद भी भीतर से व्यग्र हूँ। कारण अग्निशेखर द्वारा जम्मू के हाल पर भेजा गया एक लिंक है। आप को सलाह है कि चैन की नींद लेने के लिए आप उसे देखने से बचें। पर पता न दें तो आप यह कैसे समझेंगे कि किसे देखने से बचना है।