‘नन्हें मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है?’
‘मुट्ठी में है इतिहास हमारा
‘जिसे लड्डू खाके तुमने लिखा है!’
‘नन्हें मुन्ने बच्चे उसे वापस तो कर दे’
‘उसको तो टॅायलेट के वास्ते रखा है।’
‘नन्हे मुन्ने बच्चे उससे सीखा है क्या कुछ?’
‘नफरत सिखाई गई, नफरत किया है।’