Post – 2018-06-26

#विषयान्तर

सत्ता की राजनीति करने वाले अपने स्वार्थ में अन्धे हो कर मोटी समझ भी खो देते हैं। भाजपा आज इमर्जेंसी की याद में काला दिवस मना रही है। इसका लाभ कांग्रेस को मिलेगा। राहुल नीत कांग्रेस को इन्दिरा नीत कांग्रेस का तुलना का लाभ। इन्दिरा जी के सौ गुनाह गिना सकता हूं, इसके बाद भी वह भारत की सबसे कद्दावर हस्ती थीं और जनमानस में उनकी यह छवि मिटी नहीं है।